डिस्कॉमकर्मी से मारपीट मामला : कांग्रेस MLA मलिंगा को गिरफ्तार करने की मांग
- MLA के खिलाफ डिस्कोम कार्मिकों ने की नारेबाजी

जयपुर। डिस्कॉम कर्मचारी पर हमले का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदेश भर से कार्यकर्ता विद्युत भवन पहुंचे और कांग्रेस विधायक मलिंगा के खिलाफ नारेबाजी की। राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
सीआईडी को मामले की जांच करनी चाहिए। जिससे पीड़िता को जल्द न्याय मिले। यूनियन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी जारी कर कहा कि वे डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सीआईडी जांच नहीं करती है तो सरकार को भुगतना पड़ेगा। जेईएन ने विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।